लगातार दूसरे दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी सैंसेक्स 31 अंक बढ़कर 31694 अंक पर खुला वहीं निफ्टी 29 अंक चढ़कर 9959 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 24.78  अंक यानि  0.08 फीसदी बढ़कर 31,687.52 पर और निफ्टी 4.90 अंक यानि 0.05  फीसदी बंढ़कर9,934.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी गिरकर 15,755 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15,900 के ऊपर पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 18,575 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 18722 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 16,316.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 16,455 तक पहुंचा था।

ऑटो, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एफएमसीजी, प्राइवेट सेक्टर बैंक, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिखी है।

आज के टॉप गेनर
-GESHIP    
-JSWENERGY
-SREINFRA    
-IGL  
-EXIDEIND

आज के टॉप लुसर
-DISHTV    
-ICIL    
-NETWORK18    
-BAJFINANCE    
-GLENMARK


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News