सॉफ्टबैंक ने आेला में 1,675 करोड़ रुपए डाले

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने भारतीय टैक्सी एप्प आेला में करीब 1,675 करोड़ रुपए डाले हैंं। इससे आेला को अपनी अमरीकी प्रतिद्वंद्वी उबर को चुनौती देने में मदद मिलेगी। सॉफ्टबैंक की अनुषंगी सिमी पैसिफिक पीटीई ने आेला का परिचालन करने वाली एएनआई टैक्नोलाजीज में 10 रुपए मूल्य के 12,97,945 शेयर 12,895 रुपए प्रीमियम पर खरीदे हैं। 

कंपनी पंजीयक को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है। शेयरों का आवंटन पिछले साल नवंबर में किया गया। समझा जाता है कि ताजा निवेश कम मूल्यांकन पर किया गया है। सूत्रों ने कहा कि यह कदम एेसे समय उठाया गया है जबकि सॉफ्टबैंक स्नैपडील की बिक्री उसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को करने की तैयारी कर रही है। स्नैपडील ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जिसमें सॉफ्टबैंक ने भारी निवेश किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News