भारतीय निवेश से सॉफ्टबैंक को 9000 करोड़ का घाटा, स्नैपडील-ओला ने दिया झटका

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्लीः जापानी इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक ग्रुप को भारत में निवेश से घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान ग्रुप को भारत में ई-कॉमर्स फर्म स्नैपडील और टैक्सी एग्रीगेटर ओला में निवेश से 9000 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है। सॉफ्टबैंक ग्रुप के एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

जापानी फर्म सॉफ्टबैंक ने भारत में ई-कॉमर्स फर्म स्नैपडील, टैक्सी अग्रीगेटर ओला के अलावा एलारा टैक्नोलॉजी व कुछ अन्य फर्म में निवेश किया है। सॉफ्टबैंक का सबसे ज्यादा निवेश स्नैपडील में है जो करीब 100 करोड़ डॉलर यानी 6500 करोड़ रुपए के करीब है।  

कॉम्पिटीशन बढ़ने से बिजनेस पर असर 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ई-कॉमर्स मार्कीट में कॉम्पिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इस वजह से स्नैपडील के बिजनेस परफॉर्मेंस पर असर हुआ है। इसी तरह से एप्प बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनियों में भी कॉम्पिटीशन ज्यादा है। जिसकी वजह से ये कंपनियां यात्रियों से लेकर ड्राइवर्स को कई तरह के ऑफर देने में लगी हैं। इस वजह से इनके बिजनेस पर भी असर पड़ रहा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News