स्मार्ट सिटी भी आएंगे BIS के दायरे में

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना भी भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) के दायरे में आएगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकेगा।

पासवान ने कहा कि नया मानक ब्यूरो कानून अक्तूबर से लागू हो गया है और उसके दायरे में स्मार्ट सिटी योजना आ गई है। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बहुमूल्य है और आवास निर्माण का मानक निर्धारित होना ही चाहिए ताकि भूकम्प आदि से उसे नुक्सान न हो। इससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकेगा। स्कूलों का मानक पहले से ही निर्धारित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News