जून से जमीन पर दिखने लगेंगी स्मार्ट सिटी परियोजनाएं

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय आवास एवं नगर मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भरोसा जताया कि स्मार्ट सिटी अभियान के तहत बन रही कुछ परियोजनाएं अगले साल जून से जमीन पर दिखने लगेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की अग्रिम सोच को मेरे मंत्रालय की मुख्य योजना स्मार्ट सिटी के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह एक और ऐसी योजना है जो बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है। 90 शहरों को प्रतिस्पर्धा के जरिये चुना जा चुका है तथा इस साल 10 और शहरों को चुन लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि अगले साल जून से आप लोगों को जमीन पर काम दिखने लगेगा।’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News