कच्चे तेल में सुस्ती, सोने पर भी दबाव

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्लीः ओपेक और रूस के बीच क्रूड उत्पादन में कटौती के समझौते को 2018 तक जारी रखने पर सहमति बन गई है। अगले साल जून की बैठक में इस समझौते की समीक्षा होगी। क्रूड उत्पादन कटौती जारी रहने से क्रूड में भी सुस्ती आई है। वहीं, शेयर बाजार में तेजी से सोने पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।

चांदी एम.सी.एक्स.
बेचें- 37600 रुपए
स्टॉपलॉस - 34008 रुपए
लक्ष्य - 37100 रुपए

लेड एम.सी.एक्स.
खरीदें - 158.7 रुपए
स्टॉपलॉस - 157.0  रुपए
लक्ष्य - 161 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News