छुट्टियों के कारण कम हुआ कारोबार, सोयाबीन और पामोलीन तेल कीमतों में तेजी

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्लीः छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आर्पूति के मुकाबले वनस्पति मिलों की छिटपुट लिवाली के कारण दिल्ली के थोक तेल एवं तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सोयाबीन और पामोलीन तेल कीमतों में तेजी आई हालांकि लिवाली समर्थन के अभाव में मूंगफली तेल की कीमत में गिरावट आई। उपभोक्ता उद्योगों के कमजोर उठाव के कारण अखाद्य तेल खंड में अरंडी तेल की कीमत में गिरावट आई। ‘महाशिवरात्रि’ त्यौहार के कारण बुधवार को बाजार बंद रहा।      

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूॢत के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं की मांग में आई तेजी के बाद वनस्पति मिलों की मामूली लिवाली के कारण सोयाबीन और पामोलीन तेल कीमतों में तेजी आई।  इस बीच साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने कहा है कि कच्चे पाम तेल के आयात की खेप बढऩे के कारण जनवरी 2018 में देश में पाम तेल का आयात 36.17 प्रतिशत बढ़कर 8,34,444 टन हो गया। दुनिया में वनस्पति तेल के अग्रणी खरीदार देश भारत ने जनवरी 2017 में 6,12,762 टन कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News