सोने में मामूली सुधार, चांदी 120 रुपए टूटी

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से आज सोना 30 रुपए चमककर 30,480 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी 120 रुपए की गिरावट के साथ 39,880 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

विदेशी बाजारों में सोना 2.45 डॉलर टूटकर 1,316.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 5.30 डॉलर की गिरावट में 1,317 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती से पीली धातु आज दबाव में रही। बाजार विश्लेष्कों का कहना है कि चीन के नववर्ष से पहले मांग बढ़ने से आम तौर पर जनवरी में सोने में तेजी देखी जाती है। अमरीका में मार्च में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन उसका प्रभाव अभी ज्यादा पड़ने की आशंका है। कुल मिलाकर सोने के लिए परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी भी 0.03 डॉलर लुढ़ककर 17.13 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News