सोने में मामूली गिरावट, चांदी के दामों ने छूआ आसमान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के कमजोर पड़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी 75 रुपए चमककर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,065 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोने में मामूली गिरावट रही। सोना हाजिर 0.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,288.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 2.3 डॉलर लुढ़ककर 1,291.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की सितंबर में हुई बैठक का विवरण जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। इससे सोने में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। चांदी हाजिर भी गत दिवस के 17.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News