सिंधी फैमिली ने खरीदे 232 करोड़ के अपार्टमैंट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 02:05 PM (IST)

मुंबई: एक सिंधी बिजनस फैमिली ने मुंबई के वर्ली लोकैलिटी के ओंकार 1973 प्रॉजेक्ट में 232 करोड़ रुपए में 10 सुपर-प्रीमियम अपार्टमेंट्स खरीदे हैं। यह जानकारी 2 वाकिफ सूत्रों से मिली है। लग्जरी स्काइस्क्रैपर्स के लिए यह एक रिकॉर्ड है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देश के सबसे महंगे प्रॉपर्टी मार्कीट में रेजिडेंशल सेगमेंट के लिए इस तरह का ट्रांजैक्शन कई साल में पहली बार देखने को मिला है। यह साउथ मुंबई में घरों के लिए चुकाई जाने वाली रकम से कहीं ज्यादा है।

जानकारी के अनुसार यह सौदा हाल में ही पूरा हुआ है, रजिस्ट्री जल्द ही होगी। इस कॉस्ट में स्टांप ड्यूटी की रकम शामिल नहीं है। 10 अपार्टमेंट्स में से 5 रॉ हैं और इन्हें बाद में कस्टमाइज किया जा सकता है। एक बड़े संयुक्त परिवार के तौर पर मुंबई बेस्ड बायर ने शायद ये अपार्टमेंट्स अपने निजी इस्तेमाल के लिए खरीदे हैं। बिल्डर, ओंकार रियल्टर्स एंड डिवेलपर्स ने इस खबर पर कमेंट करने से इनकार कर दिया। विराट कोहली, युवराज सिंह, भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी, काइनेटिक इंजिनियरिंग के वाइस-चेयरमैन सुलज्जा फिरोडिया, एजुकेशन और स्पोर्ट्स दिग्गज वाई डी पाटिल सभी ने इस प्रॉजेक्ट में 5 फ्लैट्स खरीदे हैं। इनके पड़ोस में फाइनैंस, बैंकिंग, जेम्स एंड ज्वैलरी, एजुकेशन और टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज हस्तियां रहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News