कमजोर मांग के बीच सोना स्थिर, चांदी टूटी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक दबाव के साथ कमजोर स्थानीय मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा जबकि चांदी 150 रुपए की गिरावट के साथ लगभग एक सप्ताह के निचले स्तर 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

विदेशों में आज दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा। सोना हाजिर 2.65 डॉलर फिसलकर 1,284.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 5.3 डॉलर लुढ़ककर 1,286.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं, चांदी 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 18.40 डॉलर प्रति औंस रही। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ऊंची कीमत पर मुनाफा वसूली से सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, सभी प्रमुख कारक सोने की कीमतों में बढ़ौतरी को बल देने वाले हैं तथा आने वाले समय में इसमें तेजी देखी जा सकती है। उत्तर कोरिया को लेकर जारी भू-राजनैतिक तनाव का लाभ सोने को मिल रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News