GST से फैशन के शौकीनों की चांदी

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप भी ब्रैंडेड कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। इस बार कपड़ों पर लगने वाली सेल एडवांस में शुरू होने वाली है और ग्राहकों को 50 से 60 प्रतिशत तक का डिस्काऊंट मिलेगा। दरअसल, 1 जुलाई से जी.एस.टी. बिल लागू होने वाला है, जिससे पहले कंपनियों के लिए पुराना स्टोक क्लियर करना जरूरी हो जाएगा। 

कपड़ों की सेल आमतौर पर जुलाई से अगस्त की बीच करीब एक महीने तक चलती है। इस बार जी.एस.टी. के चलते ये सेल एक महीना एडवांस होगी क्योंकि जी.एस.टी. लागू होने के बाद कंपनियों को कपड़ों के स्टोक का पूरा हिसाब सरकार को देना होगा। अगर तो स्टोक पूरा कागजों पर है फिर तो इनपुट क्रेडिट पूरा मिलेगा अगर स्टोक कागजों पर रजिस्टर नहीं है तो इनपुट क्रेडिट 40 प्रतिशत मिलेगा। ऐसे में कपंनियां नुक्सान से बचने के लिए माल को पहले निकलवाने की कोशिश करेगी। 

सूत्रों की मानें तो ब्रैंडेड कंपनियों ने शोरूम मालिकों को इस बात का जानकारी दे दी है। इस सेल का फायदा आप ऑनलाइन भी उठा सकेंगे लेकिन ऑनलाइन डिस्काऊंट पर आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News