नरम मांग से चांदी लुढ़की, सोना स्थिर

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली : औद्योगिक मांग में कमी आने से वैश्विक मजबूती के बावजूद चांदी आज 200 रुपए लुढ़ककर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि सोना 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों की मांग गिरने से सफेद धातु के भाव नरम पड़े हैं। हालांकि वैश्विक बाजारों की तेजी से गिरावट पर कुछ लगाम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी 0.47 प्रतिशत मजबूत होकर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। सोना भी 0.31 फीसदी की बढ़त लेकर 1,288.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी 200 रुपए नरम होकर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसी तरह साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 185 रुपए लुढ़ककर 38,880 रुपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि, चांदी के सिक्कों में एक-एक हजार रुपए प्रति सैकड़ा की तेजी रही। सिक्का (लिवाल) और सिक्का (बिकवाल) क्रमश: 73 हजार रुपए और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News