फेड के नतीजों से पहले शेयर बाजार में गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 06:20 PM (IST)

मुंबईः यूएस फेड के नतीजों से पहले बुधवार को मार्कीट में गिरावट देखी गई। बुधवार को ट्रेडिंग के अंत में सैंसेक्स 44.52 अंक गिरकर 29,398.11 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 2.20 अंक गिरकर 9,084.80 पर बंद हुआ।

विधानसभा चुनाव के नतीजों से झूमा बाजार
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे से मजबूत हुई कारोबारी धारणा की बदौलत कल लगभग 2 फीसदी यानी 496.40 अंक की बढ़त के साथ 05 मार्च 2015 के बाद के उच्चतम स्तर 29,448.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी इसी तरह 1.71 प्रतिशत यानी 152.45 अंक की तेजी में पहली बार 9,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से 9,087 अंक पर बंद हुआ था। 

शुरूआती कारोबार
शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स में बढ़त देखी गई है। 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज 26.22 अंक यानी 0.08 प्रतिशत चढ़कर 29,468.85 अंक पर खुला। इसके पीछे अहम वजह टिकाऊ उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य देखभाल, तेल एवं गैस, रोजमर्रा उपभोग की वस्तुओं और निर्माण कंपनियों के शेयरों का सकारात्मक रहना है। 

बीएसई का मिडकैप 1.06 फीसदी यानी 143.39 अंक की बढ़त लेकर 13,700.59 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.66 फीसदी यानी 91.04 अंक चढ़कर 13,858.52 अंक पर बंद हुआ।  बीएसई में आज कुल 2,997 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 1,426 कंपनियां बढ़त में, 1,3384 गिरावट में और 187 के भाव अपरिवर्तित रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News