बाजार में लौटी तेजी, सैंसेक्स 198 अंक मजबूत और निफ्टी 10510 के पार

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 197.58 अंक यानि 0.58 फीसदी बढ़कर 34,203.34 पर और निफ्टी 63.25 अंक यानि 0.60 फीसदी बढ़कर 10,518.20 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिखी है। लेकिन, बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.60 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी ऑटो में 1.01 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी मेटल में 1.10 फीसदी और फार्मा में 1.11 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हैंग सेंग 120 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 29,627 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 27.5 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 10,484.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.8 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, ओएनजीसी, एम एंड एम, सिप्ला, अल्ट्रा टेक सीमेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
भारतीय स्टेट बैंक, बीपीसीएल, एचसीएल टेक , एचडीएफसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News