चंदन की लकड़ी का निर्यात करने के लिए समय सीमा तय

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने चंदन की लकड़ी के निर्यात के तौर-तरीके को अंतिम रूप देने और प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु की सरकारों हेतु समय-सीमा निश्चित कर दी है। इन लकडिय़ों के निर्यात के तौर-तरीके को अंतिम रूप देने और प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आंध्र प्रदेश को 30 अप्रैल, 2019 तक का समय दिया गया जबकि अन्य 2 राज्यों को 31 अगस्त, 2018 तक का वक्त दिया गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डी.जी.एफ.टी.) ने कहा है कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु की सरकारों के लिए चंदन की लकड़ी की संबंधित आबंटित मात्राओं के निर्यात के तौर-तरीके को अंतिम रूप देने और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 31 अगस्त, 2018 तक का वक्त दिया गया है। डी.जी.एफ.टी. ने एक अधिसूचना में यह भी कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय को भी 30 अप्रैल, 2018 तक इन गतिविधियों को पूरा करने की अनुमति दी गई है। उसने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार को अपने आप या किसी अधिकृत निकाय के मार्फत 30 अप्रैल तक इन लकडिय़ों के मूल्य वॢधत उत्पादों का निर्यात पूरा करने की इजाजत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News