बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 348 अंक उछला

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। सैंसेक्स 53 अंक बढ़कर 31887 अंक पर और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 10011 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में मेटल, फार्मा समेत सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 348.23  अंक यानि  1.09 फीसदी बढ़कर 32,182.22 पर और निफ्टी 111.60 अंक यानि1.12 फीसदी बढ़कर 10,096.40 पर बंद हुआ है।

सन फार्मा 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा  
यूएस एफडीए द्वारा सन फार्मा के दादरा प्लांट की जांच पूरी कर क्लीन चिट दिए जाने से स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। स्टॉक 4.22 फीसदी 548 के हाई पर पहुंच गया।

छोटे शेयरों में तेजी, मझोले शेयरों में दबाव  
शुरुआती कारोबार में छोटे शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है, जबकि मझोले शेयरों में दबाव दिख रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में एफसीएल, फ्लेक्सी टफ, जीएम ब्रेवरीज, स्वेलेक्ट एनर्जी, पीफोकस, मजेस्को 6.08-4.43 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 0.12 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनबीसीसी, कॉनकोर, ओबेरॉय रियल्टी, एबीएफआरएल, वॉकहार्ट फार्मा, जिंदल स्टील, 2.33-1.06 फीसदी बढ़े हैं।

आज के गेनर
-NBCC    
-SUNDRMFAST    
-BBTC    
-EDELWEISS    
-JINDALSTEL

आज के लुसर
-BOMDYEING    
-AIAENG    
-GPPL    
-ECLERX    
-PETRONET


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News