बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 139 अंक चढ़ा और निफ्टी 10400 के करीब खुला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्लीः गलोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 139.28 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 33,913.94 पर और निफ्टी 12.60 अंक यानि 0.12 फीसदी बढ़कर 10,391 पर खुला। ब्रोकरों के अनुसार  कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम भी बेहतर रहे हैं। इससे बाजार में धारणा मजबूत हुई। हालांकि कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी देखने को मिल रही है।

मिडकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.05 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी तक गिरा है।

बैंक निफ्टी में मामूली गिरावट
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.04 फीसदी की गिरावट है। निफ्टी ऑटो में 0.20 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी मेटल में 0.47 फीसदी और फार्मा में 0.15 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। आज भी ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद रहेंगे, जबकि कल अमेरिकी बाजार भी बंद रहे थे। जापान का बाजार निक्केई 265 अंक यानि 1.20 फीसदी गिरकर 21,884.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 107.88 अंकों की बढ़त के साथ 31,223 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,343.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.25 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

टॉप गेनर्स
कोटक बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, यस बैंक, कोल इंडिया

टॉप लूजर्स
ओएमजीसी, विप्रो, टाटा स्टील, बजाज ऑटो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News