बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 135 अंक बढ़कर 32968 और निफ्टी 10175 पर खुला

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिल संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 135.08 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 32,968.02 पर और निफ्टी 53.25 अंक यानि 0.53 फीसदी बढ़कर 10,175.05 पर खुला। अच्छी शुरुआत करने के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली होने से बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी है। अब निफ्टी 10100 के नीचे फिसल गया तो सैंसेक्स 33800 के करीब आ गया है। फिलहाल सैंसेक्स 6 अंक की बढ़त के साथ 32,840 के स्तर पर सपाट होकर और निफ्टी 8 अंक गिरकर 10,114 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी होती दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक लुढ़का है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
मीडिया, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 25,154 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल और ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है।

टॉप गेनर्स
इंफोसिस, डॉ रेड्डीज़ लैब्टा, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, भेल

टॉप लूजर्स
विप्रो, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टेक महिंद्रा,पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News