सैंसेक्स 133 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,445 पर बंद

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की है। अच्छे मॉनसून की उम्मीदों से बाजार में अच्छी खरीदारी नजर आई। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। निफ्टी 9450 के करीब बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 30300 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है। कारोबार को अंत में आज सैंसेक्स 133.97 अंक यानि 0.44 फीसदी बढ़कर 30,322.12 पर और निफ्टी 44.50 अंक यानि 0.47 फीसदी बढ़कर 9,445.40 पर क्लोज हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत होकर क्लोज हुआ है। 

बैंक निफ्टी रहा मजबूत
बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक मजबूत होकर 22,821.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.75 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है, हालांकि आई.टी. और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा है। 

आइडिया के स्टॉक गिरे  
चौथे क्वार्टर में टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर को 325.6 करोड़ रुपए का घाटा होने के बाद सोमवार के कारोबार में स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं दिसम्बर क्वार्टर में कंपनी को 386 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कारोबार के दौरान बी.एस.ई. पर स्टॉक 8.28 फीसदी टूट कर 84.65 रुपए पर पहुंच गया, जबकि एन.एस.ई. पर स्टॉक में 8.44 फीसदी की गिरावट हुई और यह 84.55 रुपए पर पहुंच गया। शनिवार को कंपनी ने चौथे क्वार्टर के नतीजे की घोषणा की थी। पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर के दौरान कंपनी को 449.2 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। दिसम्बर 2016 क्वार्टर में आइडिया का पहली बार कंसोलिडेटेड नेट लॉस 383.7 करोड़ रुपए हुआ था, जबकि एक साल पहले सामान अवधि में कंपनी को 659.35 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News