बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 113 अंक चढ़ा और निफ्टी 10270 के पार खुला

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स  113 अंक यानि 0.34 फीसदी बढ़कर 33,465.05 पर और निफ्टी 28.65 अंक यानि 0.28 फीसदी चढ़कर 10,271.30 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 94 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 24,895.2 के स्तर पर, नैस्डैक 31.3 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 7,428 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 12.2 अंक यानि 0.5 फीसदी तक उछलकर 2,739 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 347 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 21,715 के स्तर पर, हैंग सेंग 260 अंक यानि 0.8 फीसदी उछलकर 30,915 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 10,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टाटा पावर, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल, एस बी आई, अल्ट्रा टेक सीमेंट, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News