जनवरी डेरीवेटिव सौदौं की शुरुआत से सेंसेक्स 110 अंक उछला

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 11:31 AM (IST)

मुंबई: वर्ष 2017 में कारोबार के आखिरी दिन शुरुआती समय में सेंसेक्स 110 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 10,500 अंक से ऊपर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार जनवरी श्रेणी के वायदा एवं विकल्प डेरीवेटिव सौदों की शुरुआत से निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चला। इससे शेयर बाजार को समर्थन मिला और बैंकिंग, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान की कंपनियों के शेयर को लाभ हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.26 अंक यानी 0.32त्न सुधरकर 33,958.29 अंक पर खुला है। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 162.58 अंक की गिरावट देखी गई थी।  इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.30 अंक यानी 0.28त्न चढ़कर 10,508.20 अंक पर खुला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News