पाक चौकी पर हमले की खबर से गिरा बाजारः सैंसेक्स 200 अंक टूटा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः आज सुबह से भारतीय बाजार में तेजी का माहौल था लेकिन दोपहर 3 बजे के करीब भारतीय सेना के पाकिस्तानी चौकियों पर हमले का वीडियो जारी करने के बाद से शेयर बाजार में घबराहट छा गई। कारोबार के आखिरी मिनटों में सैंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आई और सैंसेक्स तो 200 अंकों से ज्यादा टूट गया। आखिरी 10 मिनटों में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूट गया जिससे सैंसेक्स 30500 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।

मिडकैप इंडेक्स में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली का दबाव दिखा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 226 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 300 अंक यानि 1.7 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 284 अंक यानि 1.9 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है। फार्मा, एफ.एम.सी.जी., बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी रही। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 22583 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.8 फीसदी की कमजोरी आई है। 

ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 3.1 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 2.6 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.9 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News