सीमा पर तनाव से शेयर बाजार दबाव में, सैंसेक्स 63 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 05:14 PM (IST)

मुंबईःवैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में हुयी भारी मुनाफावसूली से लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुए।  सैंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त गंवाकर बंद हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 63.61 अंक गिरकर 30301.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 25.60 अंक टूटकर 360.55 अंक पर बंद हुए।

बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई जिससे बी.एस.ई. का मिडकैप 1.43 प्रतिशत अर्थात 203.18 अंक गिरकर 14037.70 अंक पर और स्मॉलकैप 1.44 फीसदी अर्थात 213.2 अंक उतरकर 14556.57 अंक पर बंद हुए।  बी.एस.ई. बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में जमकर बिकवाली हुई।

धातु समूह 2.23 प्रतिशत, कैपिटज गुड्स 2.62 प्रतिशत, पॉवर 1.48 प्रतिशत, रियलटी 1.87 प्रतिशत और बैंकिंग 0.18 प्रतिशत फिसल गए। हालांकि इस दौरान तेल एवं गैस में 0.50 प्रतिशत और ऑटो में 0.06 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बी.एस.ई का सैंसेक्स एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर 80 अंकों से अधिक की बढ़त लेकर 30446.77 अंक पर खुला और लिवाली के जोर पकडऩे से यह 30534.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह 30247.60 अंक के निचले स्तर तक फिसला। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News