बाजार में मिलाजुला कारोबार, सैंसेक्स 61 अंक लुढ़का और निफ्टी 10420 के पार बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार  गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 61 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 33,856.78 पर और निफ्टी 5.45 अंक यानि 0.05 फीसदी चढ़कर 10,426.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 34,077 अंक तक उछला और निफ्टी 10478 अंक तक पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
फार्मा, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 24,739 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज सरकारी बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। कारोबार शुरू होने के महज एक घंटे के अंदर ही निवेशकों ने 12 प्रमुख सरकारी बैंकों में 14000 करोड़ रुपए कमा लिए। बैंक ऑफ इंडिया में 10.20 फीसदी, आंध्रा बैंक में 6.54 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 5.98 फीसदी, यूनियन बैंक में 5.92 फीसदी, ओरिएंटल बैंक में 5.88 फीसदी, सिंडिकेट बैंक में 5.15 फीसदी, एलाहाबाद बैंक में 4.41 फीसदी, पीएनबी में 4.12 फीसदी, केनरा बैंक में 3.94 फीसदी, आईडीबीआई में 3.39 फीसदी, इंडियन बैंक में 3.38 फीसदी और एसबीआई में 2.19 फीसदी तक तेजी देखी गई।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, ऐक्सिस बैंक, भारती इन्फ्राटेल, आइडिया, सन फार्मा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
टीसीएस, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News