बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ, सैंसेक्स 31500 के पार खुला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्कीट से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सैंसेक्स 117 अंक बढ़कर 31,566 अंक और निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 9826 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, और फार्मा शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों के मुकाबले मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। इसके चलते बी.एस.ई. के मिडकैप इंडेक्स में 0.60 फीसदी और बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.66 फीसदी की मजबूती आई है।

बैंक निफ्टी 24 हजार के नीचे 
पी.एस.यू. और प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली से निफ्टी बैंक 200 अंक टूटकर 24 हजार के नीचे फिसल गया है। वहीं पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.07 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News