बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 145 अंक गिरा और निफ्टी 10500 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले संकेतों से शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 144.52 अंक यानि 0.42 फीसदी गिरकर 34,155.95 पर और निफ्टी 38.85 अंक यानि 0.37 फीसदी गिरकर 10,500.9 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 34473 अंक पर और निफ्टी 10590 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी अच्छी खासी बढ़त गंवाई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर 16,881.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,015 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 20,152 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 20,331 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 18,493 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 18,672.4 तक पहुंचा था।

PNB के शेयरों में गिरावट
फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला सामने की खबरों से पंजाब नैशनल बैंक के शेयरों में आज करीब 10 फीसदी की भारी गिरावट आ गई। बीएसई में पीएनबी सर्वाधिक घाटे में रही और उसके शेयर 9.81 फीसदी लुढ़ककर 145.80 रुपए प्रति शेयर पर आ गए।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, कोल इंडिया, अदानी पोर्टस, विप्रो

टॉप लूजर्स
यस बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News