बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 123 अंक गिरा और निफ्टी 33730 के करीब खुला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 123 अंक यानि 0.36 फीसदी गिरकर 33,733.55 पर और निफ्टी 33.80 अंक यानि 0.32 फीसदी गिरकर 10,393.05 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी लुढ़का है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अपने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बाहर कर दिया है। साथ ही ट्रंप के क्वॉलकॉम की डील रोकने से नैस्डैक में तेज गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 171.6 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,007 के स्तर पर , नैस्डैक 77.3 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 7,511 के स्तर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.7 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 2,765.3 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 214 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 21,754 के स्तर पर, हैंग सेंग 363 अंक यानि करीब 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,238 के स्तर  पर, और एसजीएक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डीज़ लैब्स, ऐक्सिस बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, कोल इंडिया, बीपीसीएल, एचपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, एसबीआई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News