बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 115 अंक गिरा और निफ्टी 10230 के करीब खुला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 37.81 अंक यानि 0.11 फीसदी गिरकर 33,279.39 पर और निफ्टी 16.30 अंक यानि 0.16 फीसदी गिरकर 10,232.95 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 115 अंक तक लुढ़ककर 33201 पर पहुंच गया। वहीं अमेरिका में ट्रंप के सलाहकार गैरी कॉन के इस्तीफे की खबर से बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस सपाट होकर 24,884 के स्तर पर और नैस्डैक 41.3 अंक यानि 0.6 फीसदी उछलकर 7,372 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 15 अंकों की गिरावट के साथ 21,403 के स्तर पर, हैंग सेंग सपाट होकर 30,500 के पास और एसजीएक्स निफ्टी 7 अंक गिरकर 10,225 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान इंडेक्स की चाल सपाट है। शंघाई कम्पोजिट में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, आइडिया, इंफोसिस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर्स
अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News