निफ्टी 9500 के आसपास, सैंसेक्स 50 अंक गिरा

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों ने आज भी खुलते ही नए रिकॉर्ड बनाए हैं। निफ्टी ने रिकॉर्ड 9521 का ऊपरी स्तर बनाया, जबकि सैंसेक्स 30620.72 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा, हालांकि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली हावी होती नजर आ रही है और बाजार थोड़ा फिसल गए हैं। निफ्टी 9500 के थोड़ा नीचे है, जबकि सैंसेक्स में 50 अंकों की कमजोरी दिखी है। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सुस्त है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली आई है।

मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी
बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 22,870 के स्तर पर आ गया है। हालांकि मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है, जबकि आईटी शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है। फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 30,559 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News