बाजार में तेज गिरावटः निफ्टी 9450 के नीचे बंद, सैंसेक्स 224 अंक टूटा

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद प्रॉफिट बुकिंग के दबाव में घरेलू स्टॉक मार्केट में तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। गुरुवार को चौतरफा बिकवाली से कारोबार के अंत में सैंसेक्स 224 अंक लुढ़कर 30,435 अंक पर और निफ्टी 96 अंक गिरकर 9429 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई। बिकवाली के दबाव में निफ्टी 50 में शामिल 45 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए, जबकि 6 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए। 

मिडकैप शेयरों में कमजोरी 
मिडकैप शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 326 अंक यानि 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14751 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 420 अंक यानि 2.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 18030 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 319.3 अंक यानि 2 फीसदी लुढ़ककर 15361.6 के स्तर पर बंद हुआ है। 

आई.टी. को छोड़ सभी प्रमुख सेक्टर में गिरावट
आई.टी. को छोड़ सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 22,700 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.75 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 2.1 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News