मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सैंसेक्स 194 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्लीः संवत 2074 की शुरुआत बाजार के लिए निराशाजनक रही है। कल मुहू्र्त ट्रेडिंग के मौके पर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 10150 के नीचे फिसल गया, जबकि सैंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में सैंसेक्स 194.4 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 32,390 के स्तर पर और निफ्टी 64.4 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 10,146.5 के स्तर पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिला। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ। बी.एस.ई. के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

बैंक निफ्टी में गिरावट
निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरकर बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,009.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

मुहूर्त कारोबार
शेयर बाजार में दिवाली दिन विशेष ट्रेडिंग होती है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस विशेष मुहुर्त के दौरान लोग लंबे समय के लिए शेयर्स खरीदते हैं। दिवाली के मौके पर कल शेयर बाजारों में शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक मुहूर्त कारोबार हुआ। बी.एस.ई. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्री-ओपनिंग सत्र शाम 6.15 बजे शुरू हुआ और क्लोजिंग तथा पोस्ट क्लोजिंग रात आठ बजे तक चली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News