बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सैंसेक्स 322 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्कीट से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सैंसेक्स 117 अंक बढ़कर 31,566 अंक और निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 9826 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 321.86 अंक यानि 1.02  फीसदी गिरकर 31,770.89 पर और निफ्टी  103.15 अंक यानि1.05 फीसदी गिरकर 9,897.3 पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में आज खरीदारी का जोश नजर आया। निफ्टी पर चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में भी फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा। वहीं सिप्ला में भी शानदार तेजी रही। वहीं दूसरी ओर अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट, पावर ग्रिड और एनटीपीसी में गिरावट का रुझान रहा।

बाजार को आज एफएमसीजी, ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों से सबसे ज्यादा मजबूती मिली निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 2.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में शुरुआती मुनाफा वसूली के बाद बैंकिग शेयरों में भी जोरदारी खरीदारी देखने को मिली और कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 24440 के स्तर के करीब बंद हुआ।


आज के टॉप गेनर
GODFRYPHLP    
SPARC    
GRANULES    
J&KBANK    
TATAGLOBAL

आज के टॉप लुसर
RELIGARE    
BIOCON    
RCOM    
CENTRALBK    
NAUKRI


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News