लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 152 अंक टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः आज के कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 151.95 अंक यानि  0.46  फीसदी घटकर  33,218.81  पर और निफ्टी  33.90 अंक यानि 0.33 फीसदी घटकर 10,316.25 पर बंद हुआ है । एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी लेकिन दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सैंसेक्स ऊपरी स्तर से 270 अंक टूट गया है वहीं निफ्टी ऊपर से 80 अंक लुढ़का है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर 16416.6 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16647.5 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 19363.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई का मिडकैप 100 इंडेक्स 16620.5 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17498 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 17772.2 तक पहुंचा था।

बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरा
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 25,184.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आज आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है।

आज के टॉप गेनर 
-LTI    
-JUSTDIAL    
-LTTS    
-POLARIS    
-HCC

आज के टॉप लुसर
-GNFC    
-MMTC    
-ABAN    
-ARVIND    
-RELCAPITAL


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News