बढ़त में बाजार, सैंसेक्स 176 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः आज पहली बार नए साल में बाजार ने रफ्तार दिखाई। सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला, वहीं निफ्टी भी 10500 के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। आज के कारोबार में निफ्टी 10513 तक पहुंचा और सेंसेक्स ने 33995.4 तक दस्तक दी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर 17,945 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,300 के ऊपर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक मजबूत होकर 19,516 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 25,463 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.8 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है।

आज के टॉप गेनर लुसर
SJVN    
RCOM    
JINDALSTEL    
STRTECH    
PRAJIND

आज के टॉप लुसर
NIITLTD    
OFSS    
GMRINFRA
ADVENZYMES
RELIGARE


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News