भाजपा सरकार बनने से शेयर बाजारों में दिखी तेजी, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 11:49 AM (IST)

मुंबईः गत दिनों हुए विधानसभा चुनावों के बाद 5 चुनावी राज्यों में से 4 में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। बीएसई का सैंसेक्स 2.42 प्रतिशत यानी 702.76 अंक चढ़कर अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर 29,648.99 अंक पर बंद हुआ। 

निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.52 प्रतिशत यानी 225.50 अंक की साप्ताहिक छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाते हुए 9,160.05 अंक पर पहुंच गया। आने वाले सप्ताह में भी बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है तथा निफ्टी के बाद सैंसेक्स भी नया रिकॉर्ड बना सकता है। इसका मौजूदा रिकॉर्ड बंद स्तर 29,681.77 अंक का है जो 29 जनवरी 2015 को दर्ज किया गया था। कारोबार के दौरान का सैंसेक्स का अब तक का उच्चतम स्तर 30,024.74 अंक रहा है जहां यह 04 मार्च 2015 को पहुंचने में कमयाब रहा था।  

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के चुनाव परिणाम 11 मार्च को घोषित किए गए थे। सोमवार 13 मार्च को बाजार में होली का अवकाश रहा। चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में जाने से निवेशकों में यह धारणा बनी कि अब केंद्र सरकार के लिए अपनी आर्थिक नीतियों को लागू करना और आसान हो जाएगा। इस कारण मंगलवार को बाजार में शुरू से ही लिवाली का जोर रहा। निफ्टी 152.45 अंक चढ़कर नया रिकॉर्ड बनाते हुए 9,087 अंक पर बंद हुआ। 

सैंसेक्स 2 साल से ज्यादा के उच्च स्तर पर
बीएसई का सैंसेक्स भी 496.40 अंक की बढ़त के साथ 2 साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर 29,448.95 अंक पर रहा। बुधवार को एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और आईटी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में सैंसेक्स 44.52 अंक टूट गया। अगले दिन बाजार में फिर तेजी लौट आई। निर्यात के मजबूत आंकड़ों और अमरीकी फेडरल रिजर्व के भविष्य में 'धीरे-धीरे' ब्याज दर बढ़ाने वाले बयान से सैंसेक्स ने 187.74 अंक की छलांग लगाई। 68.90 अंक चढ़कर निफ्टी ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को हालांकि, निवेश धारणा कमजोर रही लेकिन अकेले आईटीसी में प्रमुख सूचकांकों को लाल निशान में जाने से बचा लिया। सैंसेक्स 63.14 अंक चढ़कर अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर 29,648.99 अंक पर और निफ्टी 6.95 अंक की तेजी के साथ 9,160.05 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News