बाजार में हल्की बढ़त, सैंसेक्स 33900 पर और निफ्टी 10400 के पार

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स  12.50 अंक यानि 0.04 फीसदी बढ़कर 33,832 पर और निफ्टी 25.40 अंक यानि 0.24 फीसदी चढ़कर 10,408.10 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 33927 और निफ्टी 10,422 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में मजबूती
बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 50 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 21,786 के स्तर पर, हैंग सेंग 256 अंक यानि करीब 1 फीसदी उछलकर 31,222 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 10,394 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। अच्छी बढ़त दिखाने के बाद अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए हैं। डाओ जोंस 164.7 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 24,962.5 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,704 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, यूपीएल, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी

टॉप लूजर्स
भारती इन्फ्राटेल, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, गेल, हीरो मोटोकॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News