बाजार में तेजी बरकरार, सैंसेक्स 33228 पर और निफ्टी 10250 के पार

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 84.99 अंक यानि 0.26 फीसदी बढ़कर 33,034.20 पर और निफ्टी 31.75 अंक यानि 0.31 फीसदी बढ़कर 10,198.45 पर खुला।कारोबार के दौरान निफ्टी 10225 के पार जाने में कामयाब हुआ है तो सैंसेक्स में 200 अंकों की तेजी आई है। फिलहाल सैंसेक्स 278.93 अंक यानि 0.85 फीसदी की मजबूती के साथ 33,228.14 के स्तर पर और निफ्टी 88.35 अंक यानि 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,255.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 25,211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
टाटा पावर, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, यूपीएल, भारती एयरटेल, भेल, ऐक्सिस बैंक

टॉप लूजर्स
भारती इन्फ्राटेल, ल्युपिन, एनटीपीसी, आइशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News