सहारा की उत्तराखंड की एक संपत्ति को नीलाम करेगा सेबी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 11:37 AM (IST)

मुम्बई: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) उत्तराखंड में सहारा की एक संपत्ति की 28 जुलाई को नीलामी करेगा। इसके लिए आरक्षित मूल्य 223 करोड़ रुपए रखा गया है। इस संकटग्रस्त समूह से वसूली के लिए नियामक यह कदम उठाने जा रहा है। नियामक ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि एस.बी.आई. कैपिटल मार्कीट्स को उत्तराखंड के हरिद्वार में बहादराबाद और रानीपुर में 82.93 एकड़ जमीन की ई-नीलामी के लिए अधिकृत किया है।

नोटिस में कहा गया है कि सेबी इच्छुक बोलीदाताओं से बोलियां आमंत्रित करता है। उन्हें आरक्षित मूल्य का 25 प्रतिशत डिमांड ड्राफ्ट-पे आर्डर-आर.टी.जी.एस.-नैफ्ट के जरिए सेबी सहारा रिफंड खाते में जमा करवाना होगा। नियामक ने कहा कि इस 82.93 एकड़ में से 1.36 एकड़ जमीन का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) ने अधिग्रहण किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News