सेबी ने तेज की गीतांजलि जैम्स के खिलाफ पुराने मामले की जांच

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 12:12 PM (IST)

मुम्बई: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने गीतांजलि जैम्स और उसके प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ भुला दी गई एक जांच फिर से तेज कर दी है। पिछले साल मार्च में सेबी ने गीतांजलि जैम्स के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। शुरूआती तफ्तीश के बाद चौकसी और 22 एंटिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। सेबी ने अपनी इनवैस्टीगेशन टीम से आदेश की तारीख के 6 महीने के अंदर जांच पूरी करने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

पी.एन.बी. फ्रॉड से चौकसी फिर से सुर्खियों में हैं। इस बीच सेबी ने इस मामले की जांच फिर से तेज कर दी है। सेबी को एक अलर्ट मिला था, जिसके बाद उसने गीतांजलि जैम्स की जांच शुरू की थी। रैगुलेटर ने पाया कि चौकसी ग्रुप की कम्पनियां गीतांजलि जैम्स के शेयरों में काफी ट्रेंडिंग करती हैं और इस वजह से 18 जुलाई 2011 से 25 जनवरी 2012 के बीच इसमें ट्रेंडिंग वॉल्यूम काफी बढ़ गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News