इंफोसिस के शेयर पर सेबी की नजर : त्यागी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पूंजी बाजार नियामक सेबी का कहना है कि वह इंफोसिस के शेयर की कीमत पर करीबी नजर रखे हुए है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कंपनी के पहले गैर-प्रवर्तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कंपनी के संस्थापकों के साथ मतभेदों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिक्का के त्यागपत्र के बाद शुक्रवार को इंफोसिस के शेयर 10 प्रतिशत गिर गए थे जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 22,519 करोड़ रुपये कम हो गया था। कल कंपनी के शेयर पुनर्खरीद की घोषणा के बावजूद इसका शेयर 5 प्रतिशत था।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को इंफोसिस के निदेशक मंडल ने 13,000 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद की घोषणा की थी।सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने आज यहां कहा, हम इंफोसिस के शेयर कीमत पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेबी शेयर में कारोबार करने वाले खातों के लिए ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के तहत आधार से जोडऩे की दिसंबर की समयसीमा पर अडिग है। सभी डीमैट खाता धारकों को 31 दिसंबर 2017तक अपने खातों को आधार से जोडऩा है।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News