SBI सेविंग अकाउंटः जानें क्या है MAB और कब लगेगी पेनल्टी?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) के सेविंग अकाउंट में अब आपको मंथली एवरेज बैलेंस (औसतन मासिक शेष) रखना होगा। बैंक के निर्देश के अनुसार सेव‌िंग अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस न रखने पर 100 रुपए तक पेनल्टी चुकानी पड़ेगी। हालांकि इस पेनल्टी में जी.एस.टी. के तहत लगे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है।

4 भागों में बांटा शुल्क
केंद्रीय बैंक आर.बी.आई. के निर्देशों के मुताबिक बैंक सामान्य बचत खातों में एक तयशुदा न्यूनतम रकम (मिनिमम बैलेंस) न रखने पर शुल्क लगा सकते हैं। एस.बी.आई. की साइट पर मौजूद जानकारियों के मुताबिक मंथली एवरेज बैलेंस के तहत रकम और शुल्क को बैंक ने चार भागों में बांटा है। ये हैं- मेट्रो, अर्बन (शहरी), सेमी-अरबन, रुरल (ग्रामीण)। उदाहरण के लिए, अगर आप देश के किसी मेट्रो शहर में रहते हैं तो आपको अपने एस.बी.आई. सेविंग अकाउंट में 5000 मिनिमम बैलेंस रखना होगा। वहीं अगर किसी शहरी इलाके में रहते हैं तो 3000 मिनिमम बैलेंस, अर्ध-शहरी में रहते हैं तो 2000 और ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आपको अपने अकाउंट में 1000 रुपए रखने होंगे। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News