SBI को हुआ 1840 करोड़ का मुनाफा, BOI का मुनाफा 41.4% बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एसबीआई को 1840 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वहीं बाजार को अनुमान था कि दूसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 2507.6 करोड़ रुपए रह सकता है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 20,451.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। बाजार को दूसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 19,088.7 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 9.97 फीसदी से घटकर 9.83 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 5.97 फीसदी से घटकर 5.43 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 9051 करोड़ रुपए से बढ़कर 19332 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल दूसरी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 15013 करोड़ रुपए रही थी।रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 1,88,068 करोड़ रुपए से घटकर 1,86,115 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 1.07 लाख करोड़ रुपए से घटकर 97,896 करोड़ रुपए हो गया है।


बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 41.4% बढ़ा
वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 41.4 फीसदी बढ़कर 179.1 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 126.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 6.9 फीसदी बढ़कर 2908 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 2720 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए 13.05 फीसदी से घटकर 12.62 फीसदी रहा है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 6.70 फीसदी से घटकर 6.47 फीसदी रहा है। रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए 51,019 करोड़ रुपए से घटकर 49,307 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 24,370 करोड़ रुपए से घटकर 23,566 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की प्रोविजनिंग 2245 करोड़ रुपए से घटकर 1953 करोड़ रुपए रहा है, जबकि पिछले साल दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की प्रोविजनिंग 2296 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News