खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर SBI ने वसूले करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने अपने खातों में तय मासिक औसत जमा राशि (मिनिमम बैलेंस) नहीं रखने वाले लोगों से अप्रैल-नवंबर के दौरान 1,771 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस मद में एस.बी.आई. को हुई कमाई जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए कुल मुनाफे से भी अधिक है।

बैंक ने मिनिमम बैलेंस न रखने वालों से इतना पैसा वसूल किया है कि यह बैंक के एक तिमाही की कमाई से भी ज्यादा है। गौरतलब है कि स्टेट बैंक में 42 करोड़ खाता धारक हैं। 13 करोड़ बेसिक सेविंग अकाउंट और प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट हैं। इन दोनों पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने का कोई चार्ज नहीं लगता है।

स्टेट बैंक के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पी.एन.बी.) ने अपने खाता धारकों से मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने के चार्ज वसूले हैं। पी.एन.बी. ने अप्रैल-नवंबर के दौरान 97.34 करोड़ रुपए वसूले। इसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 68.67 करोड़ रुपए वसूले। वहीं, कैनरा बैंक ने खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने वाले लोगों से 62.16 करोड़ रुपए चार्ज वसूले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News