SBI ने शुरू किया ‘एस.बी.आई. रीयल्टी’ पोर्टल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े वाणिज्य बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए एक प्रतिबद्ध पोर्टल ‘एस.बी.आई. रीयल्टी’ शुरू किया है। इस पोर्टल पर देशभर की 3,000 से ज्यादा मान्यता प्राप्त परियोजनाएं सूचीबद्ध हैं।

बैंक ने एक बयान में बताया कि उसने घर खरीदने वालों के लिए ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एस.बी.आई.रीयल्टी डॉट इन’ पोर्टल शुरू किया है। बैंक ने बताया कि इससे ग्राहकों को एस.बी.आई. से मान्यता प्राप्त 3,000 से ज्यादा परियोजनाओं में से अपना घर चुनने में मदद मिलेगी। ये परियोजनाएं देश के 13 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों में फैली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News