मिनिमम बैलेंस पर SBI ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के  सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए यह स्पष्ट किया है कि स्मॉल सेविंग्स बैंक अकाऊंट्स, बेसिग सेविंग्स बैंक अकाऊंट्स, जन धन अकाऊंट और कॉर्पोरेट सैलरी अकाऊंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि एस.बी.आई. ने 1 अप्रैल से सेविंग अकाऊंट में न्यूनमत बैलेंस सीमा बढ़ा दी थी।


इन अकाऊंट के लिए मिनिमम बैलेंस है जरूरी
एस.बी.आई. ने हाल में मेट्रो शहरों के लिए न्‍यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए, शहरी इलाकों के लिए 3,000 रुपए, अर्द्ध-शहरी इलाकों के लिए 2,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपए है। यह नया नियम एक अप्रैल से प्रभावी हो चुका है।

देना होगा जुर्माना
एस.बी.आई. की वैबसाइट के अनुसार एस.बी.आई. के बचत खाताधारकों को मासिक आधार पर न्यूनतम राशि को अपने खाते में रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर उन्हें 20 रुपए (ग्रामीण शाखा) से 100 रुपए (महानगर) देने होंगे। बैंक में 31 मार्च तक बिना चेक बुक वाले बचत खाते में 500 रुपए और चेक बुक की सुविधा के साथ 1,000 रुपए रखने की आवश्यकता थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News