SBI ने FD कराने वाले ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। इस बार उसने एफ.डी. (फिक्स डिपॉजिट) पर चौथाई फीसदी (0.25%) रेट कम किए हैं। ब्याज दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि 1 करोड़ से ज्यादा रकम की फिक्स डिपॉजिट कराने पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वरिष्ठ नागरिकों पर भी पड़ी मार
ब्याज दरों में कटौती की मार वरिष्ठ नागरिकों पर भी पड़ी है। हालांकि बैंक अपने स्टाफ  और अपने पैंशनर्स को सामान्य व वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में 1 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देगा। यही नहीं, एस.बी.आई. के 60 साल से अधिक के पैंशनर्स को वरिष्ठ नागरिकों की देय आधा प्रतिशत ब्याज दर का फायदा भी मिलेगा। इस प्रकार अगर कोई एस.बी.आई. का 60 साल से अधिक का पैंशनर्स बैंक में एफ.डी. करता है तो उसे 1.50 प्रतिशत का फायदा मिलेगा।

होम और कार लोन सस्ता
बता दें कि कुछ दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है। अब होम लोन पर ब्याज जर 8.30 फीसदी हो गई है जो पहले 8.35 फीसदी थी। इसी तरह ऑटो लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो गई है।

FD पर नई ब्याज दरें-

समय सीमा आम जनता (ब्याज दरें) वरिष्ठ नागरिक (ब्याज दरें)
7 से 45 दिन 5.25% 5.75%
46 से 2 साल 6.25% 6.75%
2 साल से 10 साल 6.00% 6.50%

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News