SBI का ग्राहकों को तोहफा, अब नहीं लगेगी यह फीस

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः त्यौहारी सीजन को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ने कार लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन लेते समय लगने वाली प्रोसेसिंग फीस को घटा दिया है। बैंक की ओर से गोल्ड लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी तक की कटौती की गई है। यह सुविधा 31 अक्टूबर 2017 तक जारी रहेगी।
PunjabKesari
कार लोन पर 100 फीसदी छूट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 31 दिसंबर तक लिए गए कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट देगा। साथ ही एक्सप्रेस क्रेडिट पर 30 सितंबर तक पर्सनल लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार बैंक 6 लाख रुपए तक के लोन पर 1,000 रुपए और टैक्‍स चार्ज प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ले रहा है। वहीं 6 लाख रुपए से अधिक के लोन पर 1500 रुपए और टैक्‍स प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News