SBI की चुकता पूंजी बढ़कर 863 करोड़ रुपए हुई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक की चुकता पूंजी पात्र संस्थागत नियोजन के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री के बाद बढ़कर 863 करोड़ रुपए हो गई। एस.बी.आई. ने विनायमक को बताया, "इक्विटी शेयरों के आवंटन के पश्चात बैंक की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 810 करोड़ रुपए से बढ़कर 863 रुपए हो गई।" 

बैंक ने बताया कि उसने 61 पात्र निवेशकों को एक रुपए अंकित मूल्य के 52.21 करोड़ शेयर 287.25 रुपए प्रति इक्विटी के भाव पर आवंटित किए जिससे 14,999 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News