8 शहरों में घरों की बिक्री 35 प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली : देश के 8 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितम्बर तिमाही में घरों की बिक्री में 35 प्रतिशत गिरावट आई है। अनुसंधान कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति बाजार में मांग सुस्त बनी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 की तीसरी तिमाही में 8 शहरों में 22,699 आवासीय इकाइयां बिकीं। इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 34,809 इकाई रहा था। इन 8 शहरों में गुडग़ांव, नोएडा, मुम्बई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलूर और चेन्नई शामिल हैं।

प्रॉपइक्विटी के अनुसार प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों की मांग 35 प्रतिशत घटकर 22,699 इकाई रह गई जो पिछली तिमाही में 34,809 इकाई थी। नई परियोजनाओं में कमी की वजह से यह स्थिति बनी। इसमें कहा गया है कि मौजूदा तिमाही से मांग के रफ्तार पकडऩे की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-सितम्बर अवधि में नए घरों की पेशकश 83 प्रतिशत घटकर 4313 इकाई रह गई जो इससे पिछली तिमाही में 24,900 इकाई थी। इसकी वजह यह है कि डिवैल्पर्स रेरा अनुपालन और वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) क्रियान्वयन में व्यस्त रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News